December 21, 2010

बारहा ऐसे भी अपने दिल को बहलाना पडा

बारहा ऐसे भी अपने दिल को बहलाना पड़ा
शाम -ऐ -तनहाई में यादों से लिपट जाना पड़ा

(बारहा : many times; शाम -ऐ -तन्हाई : a lonely evening)

हर दफा पहली शना-सईयाँ न याद आयीं उसे
हर दफा अपना तार्रुफ़ फिर से करवाना पड़ा

(शना -सईयाँ : acquaintances; तार्रुफ़ : introduction)

रेज़ा -रेज़ा हो गए हैं आज मेरे ख़्वाब फिर
आज एक पत्थर से फिर शीशे को टकराना पड़ा

(रेज़ा -रेज़ा : tatters)

ना -रसाईयों की थकन ने कर दिया हलकान फिर
दश्त से निकले तो वापिस दश्त में आना पड़ा

(ना -रसाई : out of reach; हलकान : counfused; दश्त : ruins)

फिर भी हम ने अक्ल को रहबर नहीं माना “जलील ”
दिल के गो हर फासिले पर हमें पछताना पड़ा

(रहबर : guide)

अहमद जलील

No comments: