अब के तजदीद -ऐ-वफ़ा का नहीं इम्काँ जानां,
याद क्या तुझ को दिलाएं तेरा पैमां जानां।
तजदीद=renewal; इम्काँ =possibility;
जानां=dear one/beloved; पैमां=promise
यूं ही मौसम की अदा देख के याद आया है,
किस कदर जल्द बदल जाते हैं इन्सां जानां।
ज़िन्दगी तेरी अत्ता थी सो तेरे नाम की है,
हमने जैसे भी बसर की तेरा एहसाँ जानां।
अत्ता=given by;बसर=to live
दिल ये कहता है कि शायद हो फ़सुर्दा तू भी,
दिल कि क्या बात करें दिल तो है नादाँ जानां।
फ़सुर्दा=sad/disappointed
अव्वल-अव्वल की मोहब्बत के नशे याद तो कर,
बिन पिए भी तेरा चेहरा था गुलिस्ताँ जानां।
अव्वल-अव्वल=the very first
आख़िर आख़िर तो ये आलम है के अब होश नहीं,
रग -ऐ-मीना सुलग उठी के राग-ऐ-जाँ जानां।
रग=veins; मीना=wine-holder; जाँ=life
मुद्दतों से ये आलम न तवक्को न उम्मीद,
दिल पुकारे ही चला जाता है जानां जानां।
मुद्दतों=awhile;तवक्को=hope
हम भी क्या सादा थे हमने भी समझ रखा था,
गम-ऐ-दौरां से जुदा है गम-ऐ-जानां जानां।
गम-ऐ-दौरां=sorrows of the world
अब के कुछ ऐसी सजी महफ़िल-ऐ-यारां जानां,
सर-बा-जानू है कोई सर-बा-गरेबां जानां।
सर-बा-जानू=forehead touching the knees
सर-बा-गरेबां=lost in worries
हर कोई अपनी ही आवाज से कांप उठता है,
हर कोई अपने ही साए से हिरासां जानां।
हिरासां=scared of
जिस को देखो वही जंजीर- बा- पा लगता है,
शहर का शहर हुआ दाखिल-ऐ-जिन्दां जानां।
जंजीर- बा- पा=feet encased in chains;जिन्दां=prison
अब तेरा जिक्र भी शायद ही ग़ज़ल में आए,
और से और हुआ दर्द का उन्वाँ जानां।
उन्वाँ=start of new chapter/title
हम कि रूठी हुई रुत को भी मना लेते थे,
हम ने देखा ही ना था मौसम-ऐ-हिज्राँ जानां।
मौसम-ऐ-हिज्राँ=season of separation
होश आए तो सभी ख़ाब थे रेजा-रेजा ,
जैसे उड़ते हुए औराक़-ऐ-परेशां जानां।
रेजा-रेजा=piece by piece;औराक़-ऐ-परेशां =strewn pages of a book
अहमद फराज
No comments:
Post a Comment